धार। बाग थाना अंतर्गत बायपास रोड़ नागेश्वर मंदिर के समीप एक घर को बदमाशों ने निशाना बनाया, बदमाश मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद घर से चांदी के कड़े, पाॅयजब, कपड़े व नगदी चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामले में भोलाराम पिता नारायण की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 457 व 380 में प्रकरण दर्ज किया है।