धार, बरमण्डल। समीपस्थ गांव नहारखली में आज सुबह कुँए में गिरने से एक किसान की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार गांव नाहरखली में किसान रामसिंग पिता नारायण सुबह खेत पर पानी भरने गया था। किसान का पैर फिसलने से वह कुँए में गिर गया। तैरना नही आने पर डूबने से किसान की मौत हो गई। किसान जब कई देर तक घर नहीं आया तो परिजन उसे कुँए पर देखने पहुंचे। जहाँ उसका शव दिखाई दिया। घटना की सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 के प्रधान आरक्षक छोगालाल राठौड़ व पायलट जसवंत सोलंकी ने मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया। पंच नामा बनाकर शव को पीएम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया।