धार। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. धार की मासिक बैठक आज बैंक मुख्यालय पर आरएस वसुनिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें अमानत वृद्धि लक्ष्य एवं ऋण वसूली माह दिसम्बर तक 20 प्रतिशत वसूल करने हेतु कर्मचारियों को लक्ष्य दिए जाकर निर्देशित किया। साथ ही दिनांक 30.06.2018 पर कालातीत सदस्य हो चुके हैं, उनके विरूद्ध निलामी जब्ती कि कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एके गुप्ता वरिष्ठ क्षैत्रिय प्रबंधक कृभको इंदौर भी उपस्थित थे। बैठक में योजना अधिकारी मोतिलाल पाटीदार ने भी मार्गदर्शन दिया। संचालन आरएस रघुवंशी प्रबंधक कृभको धार ने किया। उक्त जानकारी दीपक शुक्ला ने दी।