इंदौर। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके है। केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कहा कि वहां मंदिर तो पहले से बना हुआ है अब वहां भव्य मंदिर बनाने की जरूरत है। पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर दिए गए केंद्रीय मंत्री के इस बयान से यह मायने निकाले जा रहे हैं कि अब सरकार इसे लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। मंत्री श्रावण के आखिरी सोमवार पर महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में दर्शन करने के लिए आए थे, इससे पहले उन्होंने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बयान दिया।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पहले ही घबराया हुआ है। ऐसे में मंत्री के इस बयान से पाकिस्तान में बड़ी हलचल मच सकती है। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस और भारत आने वाली बस भी बंद कर दी है। वहां भारत द्वारा उठाए गए कदम का लगातार विरोध चल रहा है।