Sarkari Naukri का सपना कौन नहीं देखता। उन युवाओं के लिए जिन्होंने 10वीं या 12वीं पास की हो, अगल सरकारी विभाग में नौकरी का अवसर मिले तो इसे हाथ से जाने नहीं देंगे। इन दिनों भी कई विभागों में रिक्तियां निकली है। ऐसी ही रिक्तियां कर्नाटक पुलिस विभाग ने निकाली है।कर्नाटक पुलिस ने सिविल कॉन्स्टेबल और CAR/DAR कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 3026 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 2013 सिविल कॉन्स्टेबल पद के लिए और KSP Recruitment 2019 के तहत सशस्त्र पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए 1028 रिक्तियां हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता, अनुभव को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए उन्हें चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। जो व्यक्ति चयन प्रक्रिया के हर लेवल को पार कर लेगा उसे ही मौका मिलेगा।
कर्नाटक राज्य पुलिस भर्ती ऑनलाइन किया जाएगा। शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार KSP Constable Jobs 2019 के लिए केएसपी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 23 सितंबर 2019 से आवेदन शुरू हो गए हैं। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2019 है। हालांकि, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2019 है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 रुपए (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए) जमा करने होंगे।
कुल पद
3026
सिविल कॉन्स्टेबल
2013
आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल पोस्ट
1013
शैक्षणिक योग्यता
कर्नाटक राज्य पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं /10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 19 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, एन्ड्यूरेंस टेस्ट और फिजिकल एन्ड्यूरेंस टेस्ट के आधार पर।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की शुरूआत
23 सितंबर, 2019
आवेदन की अंतिम तिथि
17 अक्टूबर, 2019