टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. बुमराह ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए वेड को LBW आउट किया. वेड ने आउट होने से पहले 51 गेंद में 8 रन बनाए. वेड ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरएस भी लिया था, लेकिन बुमराह की गेंद विकेट से ठकरा रही थी, इसलिए थर्ड अपांयर ने फील्ड अपांयर के फैसले को सही ठहराया. इसे टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है.