Follow us:

'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' सीरियल में फिर होगी दयाबेन की एंट्री, सब टीवी ने वीडियों जारी कर दी जानकारी

नई दिल्ली। कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक मात्र ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। शो में आने ट्विस्ट दर्शकों को बांध कर रखने का काम करते हैं। यही वजह है कि ये कॉमेडी शो बीते 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन बीते कुछ सालों से दर्शकों को शो में दयाबेन की कमी बेहद खल रही रही थी। लंबे समय से हर कोई उनकी वापसी का इंतजार बेसब्री से कर रहा था। हलांकि कई बार उनके आने की खबरें भी सामने आईं लेकिन बाद में फैंस को निराश होना पड़ा। लेकिन अब आप खुश हो जाइए क्योंकि शो में फाइनली दयाबेन की एंट्री होने जा रही हैं। 'गोकुलधाम' में दया की एंट्री को लेकर एक वीडियो सामने आया है। 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि जेठालाल फोन पर सुंदरलाल से बात कर रहे हैं। वहीं सुंदरलाल उन्हें खुशखबरी देते हुए कहते हैं कि दयाबेन मुंबई आ रही हैं और वो खुद उन्हें लेकर आएंगे। तभी वीडियो में गोकुलधाम के गेट पर किसी की परछाई दिखती है और फिर गुजराती साड़ी और सिंपल चप्पल में एक महिला चलती हुई नजर आती है। इस गेटअप से अब साफ है कि शो में अब दयाबेन वापस आ रही हैं जिससे हर कोई खुश है। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं दयाबेन की वापसी से न सिर्फ जेठालाल बल्कि पूरा गोकुलधान खुशी से झूम उठा है।

 

Related News